सरकारी सेवा समायोजन के लिए डाटा इंट्री ऑपरेटर्स की दो दिवसीय हड़ताल
- CINE AAJKAL
- Nov 29, 2023
- 2 min read
सिने आजकल आरा बिहार- आउटसोर्स व्यवस्था को खत्म कर विभागीय सेवा में समायोजन की मांग को लेकर बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के बेलट्रॉन कर्मी, दो दिवसीय हड़ताल का आज अंतिम दिन है। इस हड़ताल में जिले के सभी सरकारी विभागों में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर्स शामिल हैं। हड़ताल के अंतिम दिन जिला एवं प्रखंड के सभी सरकारी कार्यालय जहां इनकी नियुक्ति/ प्रति नियुक्ति है, उन सभी कार्यालय में कार्य बाधित रहा।

इस बीच धरना पर बैठे डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के सदस्य को समाहरणालय के पास हड़ताली कर्मियों ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा के समक्ष अंतिम दिन धरना दिया। संगठन के जिला अध्यक्ष सरोज कुमार ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में पत्र लेखन, रिपोर्टिंग समेत कई महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन डाटा एंट्री ऑपरेटर करते हैं। इसके बावजूद सरकार, एजेंसी और बेलट्रॉन के माध्यम से काम करवाती है। सरकार हमें ना अपना कर्मी मानती है और ना सही मानदेय का भुगतान किया जाता है। हम सभी सोयी हुई सरकार को जगाने के लिए दो दिनों के हड़ताल पर हैं। कहा कि हम सरकार के सभी महत्त्वपूर्ण कार्य करते हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार से हम सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर उपेक्षित हैं। हमारी मानदेय से जीएसटी कटना दुर्भाग्यपूर्ण है, इसलिए हमारी एक ही मांग है कि सरकारी स्तर से विभागीय सेवा समायोजन किया जाये। अगर सरकार इस दिशा में कारगर निर्णय नहीं लेगी, तब मजबूर होकर डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हो जायेंगे। संघ के सागर वर्मा ने कहा कि एक तरफ सरकार हर चीज को डिजिटल कार्य करने वाले कर्मियों को सरकार कर रही अनदेखा
जिला सचिव चितरंजन चौहान ने डिजिटल कर रही है, पर ये डिजिटल कार्य करने वाले कर्मी को ही अनदेखा कर रही है। जो सरासर हम कर्मियों के साथ अन्याय है। धरना में शामिल डाटा एंट्री ऑपरेटर्स में उपाध्यक्ष राजा श्रीवास्तव, हरि , चंदन कुमार, अनिल कुमार, संजीव कुमार मिश्रा, चंद्र कांति, संध्या कुमार, निरुपम कुमारी, प्रिया कुमारी, राजमुनि सिंह, मनीष, गुड्डू कुमार, सुनील कुमार श्रीवास्तव, रॉकी सिंह, राजेश राय, वीरेंद्र पंडित, राजू कुमार, संतोष चंद्रा, मिथलेश कुमार द्विवेदी, विवेकानंद पांडेय, मो सिकंदर, अजय कुमार, रमेश सिंह मौजूद थे। सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव
コメント