top of page

संतोष दीवाना के म्यूजिक अलबम की शूटिंग सम्पन्न।

सिने आजकल मुम्बई- नवोदित भोजपुरी सिंगर मॉडल संतोष दीवाना के म्यूजिक अलबम के दो खूबसूरत गानों की शूटिंग हाल ही मे मुंबई के सीमावर्ती उपनगरीय क्षेत्र नाला सोपारा के पाटिल वाड़ी प्रांगण के खूबसूरत लोकेशन पर की गई। इन दोनों गानों में संतोष ही मॉडल थे। पहले गीत – जान के बियाह – में उनकी नायिका रति श्रीवास्तव और दूसरे गीत – लामा लामा – में पूजा सिंह थीं। दोनों ही रोमांटिक गीत हैं। पवन पांडेय के लिखे गीतों को संतोष दीवाना और नेहा राज ने स्वर दिया है एवं संगीतकार हैं रोशन रॉक व विकास शर्मा। कैमरामैन संदीप, सह - निर्देशक मसूर लाल, डिजिटल मार्केटिंग आर.पी., पीआरओ समरजीत और डायरेक्टर पंकज कामती हैं। दीवाना फिल्म्स् के बैनर तले ये म्यूजिक वीडियो शीघ्र ही जारी किया जायेगा।

संतोष दीवाना मूलतः सीतामढ़ी (बिहार) जिला के बखरी चोटाही गांव के निवासी हैं। ‌लेकिन, अभी उनका व्यापार सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में चलता है। वह कैटरिंग तथा मूवर्स एंड पैकर्स का बिजनेस करने में व्यस्त रहते हैं। इस बीच गीत संगीत का शौक भी चलता रहा। शनै: शनै: यह शौक प्रोफेशन में बदलता गया।

पहला गीत छठी मईया को समर्पित था – नारियल नेमुआ बाजारे से ले अई ह देवरू – जो सबको पसंद आया। बस धीरे धीरे डेढ़ दर्जन से ऊपर यह संख्या चली गई। सुयोगवश संतोष को भोजपुरी में एक फिल्म भी ऑफर हुई है जिसका शीर्षक है – "माई और बेटा।"

—-- समरजीत ।

Comments


bottom of page