top of page

हास्य व चरित्र कलाकार है कैलाश शर्मा।


सिने आजकल - बिहार के दरभंगा के रहने वाले कैलाश शर्मा का सर्जिकल समान बनाने की कला है। लेकिन इनके अंदर इसके अलावा कुछ और करने की इच्छा थी,जो एक नाट्य कलाकार के रूप में रंग मंच से शुरू हुआ।इसके बाद इन्होंने सरकारी व गैर सरकारी संस्था के द्वारा कई रंग मंच पर अपना अभिनय करने के बाद, फ़िल्म इंडस्टीज की ओर रुख कर कई फिल्मों में छोटे बड़े अभिनय कर एक अपना परिचय बनाया।भोजपुरी फ़िल्म गोधन,मैथली फ़िल्म सेनुरवा के लाज और हिंदी फिल्म दरभंगा जंक्शन में चरित्र अभिनेता के रूप में काम करने के बाद अब गोपाल पाठक के निर्देशन में बनने वाली फिल्म सुगंधा में अभिनय करने का अवसर मिला है।ऐसे भी कैलाश शर्मा कई निर्देशक व निर्माता के सम्पर्क में है। सिहेक्ट मीडिया समूह द्वारा बनाने वाली वेव सीरीज में भी इनका चयन हुआ है जिसकी जल्दी शूटिंग की जाने वाली है।


सिने आजकल -कुमार समत।

Comments


bottom of page