शिक्षा और खेल से बनाएं सफलता का राह -दीपक कुमार सिंह
top of page

शिक्षा और खेल से बनाएं सफलता का राह -दीपक कुमार सिंह

सिने आजकल आरा भोजपुर बिहार-

वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में ‘नई आशा‘ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय माता शबरी क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। टूर्नामेंट के फाइनल में पहरपुर,अगिआंव की टीम ने रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से सहयोगी टोला,सहार को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने पुरष्कृत किया। कहा कि शिक्षा और खेल से ही रास्ता बनाना चाहिए. अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने कहा था कि इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज्बातों से, अगर मैं इश्क भी लिखना भी चाहूं, तो इंकलाब लिखती है। उप विकास आयुक्त विक्रम विरकर ने फिल्म ‘झुंड‘ का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘स्लम एरिया के इन बच्चों के हाथ में अगर पत्थर दे दे तो वे सूअर को मार देंगे। बैट-बॉल दे दें तो देश को जीता सकते हैं.खेल समाज में परिवर्तन ला सकता है।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्था के उपाध्यक्ष सह फूटाब के प्रदेश अध्यक्ष प्रो कन्हैया बहादुर सिन्हा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से स्लम एरिया में छिपी हुई प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं.इस अवसर पर महाराजा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश राय, डीईओ अहसन, डीडब्लूओ रामेश्वर प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, प्रधानाध्यापिका कंचन कामिनी, डॉ. पी. सिंह, डॉ. एसके रूंगटा, अखिलेश सिंह, हरेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार, डॉ. जितेंद्र शुक्ला, जीतू चंद्रवंशी, संतोष कुमार सिंह, लव कुमार सिंह जय शंकर तिवारी, नवीन प्रकाश, समेत अन्य थे.सहयोगी टोला टीम के खिलाड़ी रामराज को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. मैच के अम्पायर की भूमिका में कुंदन राज सिंह, सचिन कुमार, शशांक पाण्डेय एवं शिवम सिंह थे.वहीं स्कोरर की भूमिका में कुणाल कुमार सिंह एवं युवराज थे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में मनीष वत्स, विजय कुमार सिंह, कुमार मंगलम्, बिटू जी, रजनीश पाठक, नीरज कुमार, दीपक कुमार, जय प्रकाश दास, संतोष कुमार एवं जगदीश पासवान आदि थे।

सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव

bottom of page