टाइगर फुटबॉल क्लब पड़रिया के तत्वाधान में एक दिवसीय फाइनल मैच का आयोजन।
top of page

टाइगर फुटबॉल क्लब पड़रिया के तत्वाधान में एक दिवसीय फाइनल मैच का आयोजन।

सिने आजकल भोजपुर बिहार--

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर टाइगर फुटबॉल क्लब पड़रिया के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय फाइनल फुटबॉल मैच पटना बनाम छपरा के बीच पड़रिया के खेल मैदान पर खेला गया इस मैच के मंच संचालन जिला फुटबाल संघ भोजपुर के सचिव श्री रविंद्र कुमार और सेमरीया बडहरा के मुखिया श्री सुनील सिंह ने किया और इस मैच की अध्यक्षता जिला फुटबाल संघ भोजपुर के अध्यक्ष श्री राम मूर्ति प्रसाद ने की मैच के शुरुआती चरण 12 मिनट में छपरा टीम के खिलाड़ी बिट्टू कुमार ने अपनी टीम की ओर से पटना के खेमे में शानदार गोल दाग दिया इस तरह छपरा टीम मैच में एक गोल से बढ़त बना लिया मध्यांतर तक छपरा टीम एक गोल से आगे रही मध्यांतर के बाद खेल शुरू हुआ छपरा टीम ने अंतिम तक यह बढत कायम रखा इस तरह छपरा टीम मैच 1/0 से जीत कर कप पर कब्जा किया ।

इस मैच के निर्णायक के रूप में विनीत गौतम डॉ रंजन कुमार सिंह प्रशांत सिंह और धर्मेश उपाध्याय थे इस मैच के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अजय कुमार सिंह सीएमडी भारत प्लस इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड थे बेस्ट 22 का पुरस्कार अक्षय सिंह और बेस्ट 11 का पुरस्कार मोहम्मद कादिर को दिया गया इस मैच को कराने में सुजीत कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है जिला फुटबॉल संघ भोजपुर के सचिव रविंद्र कुमार अध्यक्ष श्री राम मूर्ति प्रसाद संरक्षक लाल बहादुर लाल सक्रिय कार्यकर्ता मोहम्मद अशफाक एवं शशि भूषण सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस मैच के आयोजन से लेकर पुरस्कार वितरण तक मुख्य भूमिका में ललू सिंह यशवंत सिंह प्रेम रंजन चतुर्वेदी, अमरेन्द्र शक्रवार दीपक सिंह, नरेन्द्र सिंह संतोष सिंह संटू, शुभम् पाण्डेय सहित दर्जन लोग शामिल रहे।

सी मीडिया से अश्वनी कुमार पिंटू

bottom of page