top of page

श्री रावतसरे पर प्रकाशित विशेषांक का लोकार्पण एवं साहित्यकार सम्मान संपन्न ।

सिने आजकल राजस्थान शाहपुरा श्री भर्तृहरि विचार मंच के तत्वाधान में अखिल भारतीय साहित्य परिषद शाहपुरा इकाई द्वारा रजनीश अस्पताल में ट्रू मीडिया राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के विशेषांक का लोकार्पण के अवसर पर ट्रू मीडिया राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के सम्पादक ओमप्रकाश प्रजापति ने कहा कि हमारे यहां श्रेष्ठ लोगों की कमी नहीं है। हम उनको पहचान नहीं पाते है। जब पहचान जाते है और उन्हें समाज के सामने लाया जाता है तो वे ही आईकॉन बन जाते है।

ट्रू मीडिया राष्ट्रीय मासिक पत्रिका का जनवरी 23 का अंक रामस्वरूप रावतसरे के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर है। श्री रावतसरे एक ऐसा व्यक्तित्व है जो आज साहित्य एवं पत्रकारिता के शिखर बन कर उभरें है। इस अंक में सम्मिलित सभी लेखकों ने रावतसरे जी को लेकर अपने अनुभवों को सांझा किया है। उनके अनुभव इनकी लेखन धर्मिता को शिखर तक ले जाने का काम करते है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को लेकर जिस संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित आये हैं उसके अनुसार श्री रावतसरे का कितना ऊँचा स्थान है। अंदाजा लगाया जा सकता है। संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश प्रजापति संपादक एवं प्रकाशक ट्रू मीडिया मासिक राष्ट्रीय पत्रिका , विशिष्ट अतिथि डॉ. डीके सिंह प्राचार्य बाबा भगवान दास राजकीय महाविद्यालय चिमनपुरा, डॉ संजय जैन लेखक राष्ट्रीय पत्रिका दिल्ली, किरण शर्मा प्रदेश महासचिव जनसंख्या समाधान फाउंडेशन एवं मुख्य वक्ता मुरली मनोहर प्रदेश संगठक हिंदू जागरण मंच एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ रजनीश शर्मा निदेशक रजनीश हॉस्पिटल ने श्री रावतसरे का शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया तथा ट्रू मीडिया राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के विशेषांक रामस्वरूप रावतसरे साहित्य एवं पत्रकारिता के शिखर का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर डॉ डीके सिंह , डॉ संजय जैन, मुरली मनोहर, कैलाश मनहर तथा जगदीश माली ने भी श्री रावतसरे के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। डॉ. रजनीश शर्मा ने कहा कि रावतसरे जी को वे पिछले 20 वर्षो से जानते है। इनका सहज सरल व्यक्त्वि तथा अपने कर्म के प्रति तत्परता प्रेरणा देती है। जब भी किसी कार्यक्रम की बात होती है, ये सबसे पहले पहुचते है। ट्रू मीडिया द्वारा इन पर विशेषांक निकाल कर सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद् इकाई शाहपुरा द्वारा स्थानीय साहित्यकार कैलाश मनहर , कैलाश चन्द कैलाश, कमलकान्त शर्मा ,राजेन्द्र सजल, डॉ. दीपा, श्रीमती संतोषी देवी उमेश चन्द्र, गिरधारी सिहं, जगदीश माली, कल्याण सिहं शेखावत ,प्रकाश प्रियम, राजेन्द्र राज तरूण को भी सम्मानीत किया गया।

सी मीडिया राजस्थान संवाददाता की खास खबर

bottom of page