विवेकानंद* के गुरु के जीवन पर आधारित हिन्दी फिल्म"जगतगुरु श्री रामकृष्ण"प्रदर्शन के लिये तैयार।
top of page

विवेकानंद* के गुरु के जीवन पर आधारित हिन्दी फिल्म"जगतगुरु श्री रामकृष्ण"प्रदर्शन के लिये तैयार।

सिने आजकल मुम्बई - सनातन धर्म संस्कृति और *अध्यात्म के पुरोधा* पुरुष *स्वामी विवेकानंद* के जीवन पर उनके गुरु *स्वामी रामकृष्ण परमहंस* का प्रत्यक्ष प्रभाव था। उन्हीं गुरुवर स्वामी रामकृष्ण परमहंस के जीवनवृत्त पर केन्द्रित एक हिन्दी फीचर फिल्म *"जगतगुरु श्री रामकृष्ण*" का निर्माण *गजानंद पाठक* ने किया है। फिल्म में गुरु शिष्य के विलक्षण गुण पर भी प्रकाश डाला गया है।

फिल्म पूरी हो गई है और थियेटर में प्रदर्शित होने के लिए पूर्णतः तैयार है। *डॉ० विमल कुमार मिश्र* द्वारा निर्देशित इस शिक्षाप्रद चलचित्र *"जगतगुरु श्री रामकृष्ण"* का पटकथा लेखन गजानंद पाठक ने किया है जबकि गीतकार *डॉ० हरेराम पांडेय* और संगीतकार *अजय मिश्रा* हैं। मूर्द्धन्य गायक कलाकार *अनूप जलोटा*, *सुरेश वाडेकर* और *महालक्ष्मी अय्यर* के स्वर में फिल्म के गाने रिकॉर्ड किये गये हैं। फिल्म के डीओपी *राहुल पाठक* हैं।

वी. ई. सी. फिल्म्स के बैनर तले बनी *"जगतगुरु श्री रामकृष्ण"* में अभिनय करनेवाले अधिकांश कलाकार झारखंड प्रदेश व आसपास के हैं। मुख्य कलाकार हैं - *अमरकांत कुमार राय*, *चांदनी झा*, *गजानंद पाठक*, *श्रेष्ठा भट्टाचार्या*, दीपक घोष, मुकेश राम प्रजापति, मनोज पांडेय, टोनी प्रशांत कुमार पांडेय, इंद्रलाल सोनी, अजीत अरोड़ा, सुहानी व चंचला। डबिंग कार्य भी झारखंड में हजारीबाग अवस्थित अभिजीत कुमार के सोनू स्टूडियो में सम्पन्न हुआ। शीघ्र ही अपने निकटतम सिनेमाघर में देख पाएंगे *"जगतगुरु श्री रामकृष्ण"*।

समरजीत

मुम्बई

bottom of page