"देश की पुकार फिर मोदी सरकार"गीत की भव्य लॉचिंग पी एन पी स्टूडियो गोरेगांव में।
top of page

"देश की पुकार फिर मोदी सरकार"गीत की भव्य लॉचिंग पी एन पी स्टूडियो गोरेगांव में।

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया मुम्बई--रॉक्सन फिल्म्स प्रो.की नई हिन्दी

फिल्म के गाने की भव्य लॉन्चिंग

हाल ही में मुंबई के गोरेगाँव (प.) स्थित पी एन पी क्रिएशन स्टूडियो में रॉक्सन फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले

निर्माणाधीन नई हिन्दी (अनाम) फिल्म के एक गीत की भव्य लॉन्चिंग की गई। इस शुभ अवसर पर निर्माता,निर्देशक व

गीतकार रॉक्सन, चर्चित संगीतकार प्रदीप रंजन,को प्रोड्यूसर सिद्धेश्वर कावड़े, क्रिएटिव डायरेक्टर

व कोरियोग्राफर प्रवीण बारिया,अभिनेत्री जूही गुप्ता,भाजपा अल्पसंख्यक समुदाय महाराष्ट्र की उपाध्यक्ष एडवोकेट तबस्सुम,एड.क्रांति गायकवाड,(हाईकोर्ट की सीनियर एडवोकेट तथा इस गीत की स्पॉन्सर),पी एन पी क्रिएशन स्टूडियो के मालिक नकुल प्रसाद,तथा इस फिल्म के सभी टेक्नीशियन के अलावा आमंत्रित मेहमान व पी आर ओ समरजीत आदि की गरिमामयी उपस्थिति में यह भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस गीत के गायक मो. अजीज हैं।

इस गाने का टाइटल है,"देश की पुकार फिर मोदी सरकार" ।

निर्माता निर्देशक रॉक्सन ने बताया कि इस गीत के माध्यम से वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपोर्ट कर रहे हैं तथा उनके विरोधियों को मोदी जी की उपलब्धियां बताना चाहते हैं। इस फिल्म के माध्यम से वे समाज में एक जागरूकता लाना चाहते हैं।

ज्ञातव्य है कि रॉक्सन ने पूर्व में फिल्म

"घे जेप पाकरारे" फिल्म का निर्माण किया था,जो सुशील कुमार शिंदे जी के जीवन पर आधारित थी।यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा"एक उड़ान "फीचर फिल्म का भी सफल निर्माण व प्रदर्शन कर चुके हैं। यह फिल्म बी एस पी यानी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकलापों और उपलब्धियों तथा समाज में उपेक्षित लोगों के हक व अधिकारों को दर्शाती है।

उनकी इस नई अनाम फिल्म के मुख्य विषय के अनुसार डॉक्टर जैक्सन रशिया में रहता है,जो मूलरूप से हिंदुस्तानी है।वह अपना एक खास मकसद लेकर भारत आता है,उसी समय सारे देश में कोरोना की लहर चल जाती है।तब वह कोरोना से पीड़ित लोगों का इलाज और सेवा करते हुए तन मन धन से उनकी जिंदगी बचाने के मकसद में लग जाता है।अंत में उसकी जीत होती है और वह अपने आपको एक सच्चा हिंदुस्तानी साबित करता है।

इसके अलावा रॉक्सन जी का नया हिन्दी टी वी सीरियल"आध्यात्मिक भारत" भी जल्द ही डी डी 1पर प्रसारित होगा।

इस सीरियल में वे भारत और

रशिया की सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं को दर्शाएंगे। जबकि अपनी इस चौथी अनाम फिल्म में वे पी

एम मोदी जी के कार्यकाल की उपलब्धियों को दिखाएंगे।

उन्होंने कहा कि मोदी जी युगपुरुष हैं। इस फिल्म के माध्यम से वे यह संदेश जन

जन में पहुंचाना चाहते हैं।इस फिल्म का नया विषय व संदेश देश ,समाज को एक नई दिशा देगा। इस फिल्म के टाइटल की शीघ्र ही घोषणा की जाएगी। यह फिल्म 70 प्रतिशत कंप्लीट है, जिसमें

बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार काम कर रहे हैं।

फिल्म की शूटिंग रशिया और यू पी की खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है।शेष शूटिंग जल्द ही पूर्ण की जाएगी तथा फिल्म इसी वर्ष आगामी सितंबर,2024 में सर्वत्र रिलीज होगी।

सी मीडिया मुम्बई से समरजीत

bottom of page