विद्युत् ऊर्जा चोरी के मामले में दो लोगों पर केस दर्ज।
top of page

विद्युत् ऊर्जा चोरी के मामले में दो लोगों पर केस दर्ज।


सी मीडिया संदेश :- स्थानीय संदेश थाना के दो अलग गांव में विद्युत् ऊर्जा चोरी के मामले में दो लोगो पर केस दर्ज कराया गया है। संदेश थाना को दिए आवेदन में विद्युत् कनिय अभियंता उमा शंकर व टीम के मानव बल श्याम नारायण चौबे, बृहस्पति पाण्डेय व गौरी शंकर के साथ रविवार दोपहर 1:30 बजे चिलहोस गाँव के अजय शर्मा पिता राम गोविन्द शर्मा के घर पहुंचा। जहां एल टी लाइन में टोका फंसाकर घरेलू उपयोग के लिए विद्युत् ऊर्जा कई चोरी कि जा रही थी। जिससे साऊथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यशन कम्पनी को 16114 रुपया कि क्षति हुई है। बताया पूर्व में इनके पास दो कनेक्शन था। जिसका बकाया राशि 3401रुपया था। इस तरह साऊथ बिहार पावर सब स्टेशन को 19515 रूपये कि क्षति हुई है। वही दूसरा छापेमारी दल 13:20 रेपुरा गाँव के सत्यदेव सिंह पिता हरिद्वार सिंह के घर पहुंचा। जहां एलटी लाइन में टोका फंसाकर विद्युत् ऊर्जा कि चोरी कि जा रही थी। जिससे साऊथ बिहार पांवर डिस्ट्रिव्यूशन कम्पनी को 8267 रूपये कि क्षति हुई। मालूम हो इनके पास पूर्व के विद्युत् कनेक्शन में 25220 रुपया बकाया था। इस तरह साऊथ बिहार पावर डिस्ट्रिव्यूशन कम्पनी को 33487 रुपया कि क्षति हुई है। जिसको लेकर दो लोगों पर केस दर्ज कराया गया है।

रिपोर्ट-अरुण कुमार ओझा

bottom of page