रिपब्लिकन फ़िल्म एंड टीवी एशोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर डॉ गीत एस . ठक्कर की नियुक्ति
- CINE AAJKAL
- Dec 7, 2021
- 1 min read
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास पांडेय की खास खबर :- केंद्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले के द्वारा रिपब्लिकन फ़िल्म एंड टीवी असोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर चर्चित समाजसेवी और परफेक्ट वूमेन मैग्जीन की चीफ एडिटर डॉ गीत एस. ठक्कर की नियुक्ति की गई है। इस दौरान किशोर मासूम, राजेन्द्र जाधव,डॉ संतोष पांडे, सुरेश गुड़से,घनश्याम चिरनकर आदि मौजूद रहे।

डॉ गीत एस. ठक्कर के संपादन में प्रकाशित होने वाली परफेक्ट वूमेन मैग्जीन के माध्यम से परफेक्ट अचीवर अवार्ड्स समारोह भी आयोजित किये जाते हैं। उनका गुजराती समाज में भी अच्छा वर्चस्व है। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने डॉ गीत एस .ठक्कर के रिपब्लिकन पार्टी में प्रवेश करने पर खुशी जाहिर की साथ ही साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ गीत एस .ठक्कर ने इस मौके पर श्री आठवले के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और गरीबों,शोषितों, महिलाओं, फ़िल्म इंडस्ट्री में मजदूर दिया।
Comments