राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप 'सी' व पोस्टमैन एवं एम.टी.एस. संवर्ग का द्विवार्षिक अधिवेशन
top of page

राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप 'सी' व पोस्टमैन एवं एम.टी.एस. संवर्ग का द्विवार्षिक अधिवेशन

सिने आजकल /सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार-

प्रधान डाकघर,आरा परिसर में-10 मार्च 2024 को राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप 'सी' व पोस्टमैन एवं एम.टी.एस. संवर्ग का द्विवार्षिक अधिवेशन हीरालाल राम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ l

*उक्त अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य उद्घाटनकर्ता बी.के. मिश्रा परिमंडलीय सचिव बिहार सर्किल पटना, मुख्य अतिथि पवन कुमार वर्मा डाक अधीक्षक भोजपुर प्रमंडल आरा, विशिष्ट अतिथि श्री प्रेरित कुमार सहायक जनरल सेक्रेटरी सी.एच.क्यू, श्री अजय कुमार सर्किल सचिव पोस्टमैन एवं एम.टी.एस, महेश पासवान सर्कल सचिव जी.डी.एस एवं यशवंत कुमार सिंह डाकपाल प्रधान डाकघर आरा के द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया l मंच संचालन का कार्य मनोरंजन कुमार सिंह द्वारा किया गया

*राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के आए हुए वक्ताओं ने डाक कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर अपना अलग-अलग विचार रखा ।

*श्री महन्थ शर्मा ने कहा कि भोजपुर डाक प्रमंडल में कर्मचारियों की अत्यधिक कमी है, जिसके कारण कार्यरत कर्मचारियों पर विभागीय कार्यों के निष्पादन का दिन प्रतिदिन अनावश्यक दबाव बढ़ता जा रहा है ।

बी.के. मिश्रा सर्किल सचिव ने कहा कि डाकघरों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए घोर असुविधा है, साथ ही साथ उन्होंने सरकार की एन.पी.एस. नीति की भी घोर आलोचना करते हुए कहा कि यह कर्मचारियों के लिए बहुत ही अहितकारी है अत: इसे हटाकर फिर से पुरानी पेंशन योजना ओ.पी.एस. को लागू किया जाना चाहिए उन्होंने जी.डी.एस. कर्मचारियों के लिए कमलेश चंद्र कमेटी की रिपोर्ट को भी जल्द से जल्द लागू करने पर भी बल दिया।

*श्री प्रेरित कुमार ने कहा कि उप डाकघरों के भवन की स्थिति कर्मचारियों के कार्य करने के अनुकूल नहीं है एवं साथ ही साथ उप डाकघरों में महिला कर्मचारियों के लिए शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है ।

भोजपुर डाक प्रमंडल के सचिव कृष्ण मुरारी ने कहा कि एन.पी.एस. को समाप्त कर ओ.पी.एस. को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए ताकि पेंशन के रूप में मिलने वाली राशि से बुढ़ापे की जिंदगी आराम से कट सके

*अंत में आगामी सत्र के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव भी संपन्न कराया गया ।

*ग्रुप 'सी' संवर्ग के चुने हुए पदाधिकारीयों के नाम:-

*1.अध्यक्ष -- श्री महेश राम

*2. सचिव -- श्री कृष्ण मुरारी

*3. कोषाध्यक्ष -- श्री हरे राम प्रसाद

पोस्टमैन एवं एम.टी.एस. संवर्ग के चुने हुए पदाधिकारीयों के नाम

*1.अध्यक्ष -- मोहन गोंड

*2. सचिव -- कुमार मनोज

*3. कोषाध्यक्ष -- दिलीप कुमार चौधरी

द्वि वार्षिक अधिवेशन में शिव जी राम, श्री बबन सिंह, के.डी. सिंह सहायक निदेशक सेवानिवृत्ति, गोवर्धन सिंह, त्रिवेणी मिश्रा, अतुल कुमार सिंह, मनीष कुमार, रितु रंजन कुमार, राजीव रंजन, विजय कुमार सिंह, तारकेश्वर प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद, श्याम बिहारी तिवारी, अश्वनी कुमार सिंह, श्याम बिहारी यादव, अरुण कुमार पांडे, नरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार चौधरी इत्यादि लोग भी उपस्थित रहे l

सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव

bottom of page