top of page

मां गंगा को प्रदूषित करने वाले कारकों से सम्बंधितआयामों पर विशेष माल्देपुर बलिया मे प्रांतीय बैठक।

सी मीडिया (सिने आजकल)बलिया-(यू०पी०)-

बलिया* दिनांक-16-जून-2023-दिन शुक्रवार को स्थान माल्देपुर मे प्रांतीय बैठक की गयी जिसमे मां गंगा को सर्वाधिक प्रदूषित करने वाले कारकों से सम्बंधित आयामों पर हमें बिशेष ध्यान देना होगा और उस पर समर्पित भाव से काम करने पर निर्मलता दिखाई देगी। उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए गंगा समग्र गोरक्ष प्रान्त बलिया बिभाग की बैठक को सम्बोधित करते हुए गंगा समग्र के गौरक्ष प्रान्त के पालक और क्षेत्रीय सहायक नदी आयाम प्रमुख राज किशोर मिश्र ने कहा कि मां गंगा सहित सभी जलतीर्थो को गंगा मानकर उसके अविरलता और निर्मलता के लिए संकल्पित होकर हमें काम करना होगा। राष्ट्रीय सह सम्पर्क प्रमुख और गोरक्ष प्रान्त के संयोजक गिरीश नारायण चतुर्वेदी ने कहा कि हमें जैसी गंगा मिली है वह हमारे आने वाली पीढ़ियों को भी नसीब हो। इसके लिए हमें गंगा समग्र का काम अपना पारिवारिक काम मानकर करना होगा।सह प्रान्त संयोजक राकेश सिंह ने कहा कि हम बरसात का पानी सोखता बनाकर बचा सकते हैं ।राष्ट्रीय जैविक कृषि आयाम प्रमुख एवं,सह प्रान्त संयोजक राज नारायण तिवारी ने जनवरी/फरवरी में प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन से पूर्व जिला एवं खण्ड समितियों का गठन हो जाना चाहिए । राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगम में खण्ड संयोजको को भी सहभागिता करनी है। बैठक में प्रान्त बिधि आयाम प्रमुख देव नारायण पाण्डेय, आरती आयाम प्रमुख आरती वर्मा,कोष प्रमुख राजेश्वर गिरि ने भी सुझाव दिया। श्री दिनेश राय बिभाग संयोजक,प्रकाश पाण्डेय सह जिला संयोजक,बच्चा जी सिंह जिला सम्पर्क आयाम प्रमुख और रबी ओझा खण्ड संयोजक बैरिया बनाए गए। अध्यक्षता जिला संयोजक धनन्जय उपाध्याय ने किया। धर्म बीर उपाध्याय, अजय मोहन सिंह, जवाहिर सिंह,सुभाषिनी तिवारी,रिंकू वर्मा,ओमप्रकाश वर्मा,सोनू जी,आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। संचालन प्रान्त घाट आयाम प्रमुख दिलीप शर्मा ने किया *रिपोर्ट-सी मीडिया बलिया से राजेश कुमार गुप्ता की खास खबर

bottom of page