डंपर की चपेटमें आकर सुपरवाइजर की मौत।
top of page

डंपर की चपेटमें आकर सुपरवाइजर की मौत।

सी मीडिया/सिने आजकल--

आरा में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला.जहां जिले के नवादा थाना क्षेत्र स्थित धोबी घटवा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित डंफर ट्रक ने बाइक सवार होण्डा शोरूम के सुपरवाइजर को कुचल डाला.जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया.इधर घटना की जानकारी मिलते ही जख्मी के परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल सुपरवाइजर को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाएं.

लेकिन अस्पताल में तैनात ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.वही मृतक के परिजनों का ग़ुस्सा भड़क उठा और उन लोगों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक और कर्मी पर घायल मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हो हंगामा करना शुरू कर दिया.इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ की.जिसके बाद वहां मौजूद चिकित्सक और कर्मी भाग खड़े हुए.जब हंगामा और तोड़फोड़ की खबर पुलिस को मिली तो भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.मृतक मूल रूप से पवन थाना क्षेत्र के खनेट गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ राय का 40 वर्षीय पुत्र अरुण राय है.जो 10 वर्षों से अपने परिवार के साथ नवादा थाना के पकड़ी मोहल्ला स्थित डॉक्टर ईशा के गली में किराए के मकान में रहता था. मृतक के साला सनी देओल कुमार ने बताया कि उनके जीजा अरुण राय पकड़ी स्थित पीआर होंडा शोरूम में सुपरवाइजर के पद पर तैनात थे. जहां आज वह दोपहर में अपने शोरूम के कुछ काम से बाइक पर सवार होकर धोबी घटवा मोड़ के पास गए जा रहे थे. इसी बीच सामने से तेज रफ्तार में आ रही डंफर ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए.इसकी जानकारी हम लोगों को पुलिस के डायल 112 की टीम द्वारा दी गई. जब हम लोग अस्पताल में उनका इलाज करने के लिए लाइन तो अस्पताल के चिकित्सक और कर्मी दोनों ही नदारत थे और इलाज के अभाव के क्रम में उनकी मौत हो गई. हालांकि मृतक के परिजनों से जब हंगामा और तोड़फोड़ के बारे में पूछा गया तो उनका साफ कहना था कि अस्पताल में किसी तरह की तोड़फोड़ उन लोगों के द्वारा नहीं की गई है।

सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव की खास खबर

bottom of page