आपरेशन मुस्कान” के तहत लापता बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनो को किया गया सुपुर्द ।
- CINE AAJKAL
- May 20, 2023
- 1 min read
सी मीडिया बलिया उतर प्रदेश-
*थाना नगरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा “आपरेशन मुस्कान” के तहत लापता बच्ची को सकुशल बरामद कर परजिनों को किया गया सुपुर्द ।*
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राजकरन नय्यर* के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे *आपरेशन मुस्कान* के तहत थाना नगरा अन्तर्गत कस्बा से लापता हुई बच्ची को उ0नि0 छुन्ना सिंह मय फोर्स द्वारा मात्र 03 घंटे के अन्दर पाण्डेय मैरेज हाल के निकट कस्बा नगरा से बरामद कर बच्ची को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
*बरामद बच्ची का नाम-*
अनामिका पुत्री विनय यादव निवासी रौरा चवर थाना रसड़ा जनपद बलिया
*बच्ची को बरामद करने वाली पुलिस टीम-*
उ0नि0 छुन्ना सिंह थाना नगरा बलिया
हे0का0 राकेश यादव थाना नगरा बलिया
म0आ0 मनीषा पाल थाना नगरा बलिया
*रिपोर्ट -राजेश कुमार गुप्ता - बलिया-*
Comentários