अविरल गंगा निर्मल गंगा के उद्देश्य से संकल्पित" गंगा समग्र"की एक आवश्यक बैठक।
top of page

अविरल गंगा निर्मल गंगा के उद्देश्य से संकल्पित" गंगा समग्र"की एक आवश्यक बैठक।

सी मीडिया बलिया-(यू०पी०)

अविरल गंगा निर्मल गंगा के उद्देश्य से सभी जलतीर्थो के संरक्षण हेतु संकल्पित" गंगा समग्र"की एक आवश्यक बैठक नागा जी सरस्वती शिशु मंदिर भृगु आश्रम में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक धनन्जय उपाध्याय ने किया ।संचालन जिला संचार आयाम प्रमुख राजेश महाजन ने किया। मुख्य अतिथि गंगा समग्र के राष्ट्रीय सह सम्पर्क प्रमुख तथा गोरक्ष प्रान्त के संयोजक गिरीश नारायण चतुर्वेदी ने कहा कि इस वर्ष गंगा समग्र का राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगम अपने ही प्रान्त में ही होने वाला है। जनवरी/फरवरी में गोरखपुर में अपना अधिवेशन होगा तब तक अपनी समितियों का गठन हो जाना चाहिए।आयामो में भी कुछ में बिस्तर हुआ है।

विधि आयाम और प्रचार आयाम में आवश्यक बिस्तार करना है गंगा दशहरा का कार्य क्रम सभी खण्डो में जोरदार हुआ। गुरु पूर्णिमा से रक्षा बंधन तक मां गंगा के आंचल में योजना बनाकर बृक्षारोपण करें। राष्ट्रीय जैविक कृषि आयाम प्रमुख तथा गोरक्ष प्रान्त के सह संयोजक राज नारायण तिवारी ने भी मार्गदर्शन दिया। जिला संगठन में संजय जी को घाट प्रमुख, पवन जी को बृक्षारोपण, तथा प्रेम शंकर वर्मा जी को सह विधि आयाम तथा ओमप्रकाश वर्मा को नगर संयोजक का दायित्व दिया गया। बैठक में प्रान्त सम्पर्क प्रमुख धर्म बीर उपाध्याय,विधि आयाम प्रमुख देव नारायण पाण्डेय,दिलीप जी,अजय मोहन जी तथा जिला और नगर के गंगा समग्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। *रिपोट -सी मीडिया बलिया से राजेश कुमार गुप्ता की खास खबर

bottom of page