top of page

स्त्री रोगों के तथा बांझपन संबंधित रोग के प्रति जागरूकता के लिए कार्यशाला

सिने आजकल भोजपुर बिहार-

स्त्री रोगों के तथा बाँझपन सम्बंधित रोगों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए तथा स्त्री रोग विशेषज्ञों के बीच आधुनिकतम विधि से उपचार के प्रसार के लिए 11 फरवरी ,रविवार को आरा के डा० रूंगटा क्लिनिक, के० जी० रोड, आरा द्वारा एक गायनी इंडोस्कोपी वर्कशॉप आयोजित किया गया।

इस वर्कशॉप में स्त्री रोगों से सम्बंधित विभिन्न रोगों के लिए उपलब्ध आधुनिकतम तकनीक पर चर्चा की गई। इसमें प्रदेश के विभिन्न भागो से लगभग 30 स्त्री रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस वर्कशॉप में प्रसिद्द लेप्रोस्कोपिक सर्जन डा० संजीव कुमार ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी तथा उन्होंने दूरबीन से स्त्री रोग तथा बाँझपन से सम्बंधित कई रोगियों के इलाज का लाइव डिमोंस्ट्रेशन दिया ।

इस आयोजन में डा० सविता रूंगटा, डा० राखी अग्रवाल ने सक्रिय भागीदारी देते हुए बताया कि स्त्री रोग से सम्बंधित बहुत से रोगों का इलाज दूरबीन से बिना चीर-फाड़ के संभव है । इससे रोगी का हॉस्पिटल में ढहराव कम किया जा सकता है तथा कम दवाओं कि आवश्यकता होती है।

इस आयोजन को सफल बनाने में प्रदेश के अन्य विशेषज्ञों के अलावा भोजपुर के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डा० जीत शर्मा, डा० शालिनी, डा० अनुभा, डा० तनिमा सिंह, डा० मधुबाला, डा० मालती श्रीवास्तव, डा० निर्मला वर्मा, डा० विजय लक्ष्मी शर्मा, डा० नीलिमा पांडेय, डा० गुंजन, डा० वीणा सिंह, डा० संगीता गुप्ता, डा० वर्षा, डा० रंजना दास, डा० वंदना सिंह, डा० रूपम (बिक्रमगंज), डा० कंचन (देहरी आन सोन), डा० रचना प्रियदर्शिनी, डा० सुजाता वर्मा, डा० अनामिका, डा० मनीषा, डा० संगीता सिंह, डा० सुनीति प्रसाद, बक्सर से डा० अंजलि, डा० अवनि, डा० अनीता, डा० संजीव, डा० सोनाली, डा० आशुतोष कुमार तथा डा० शीला सिंह उपस्थित थे ।

वरीय स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं भोजपुर स्त्री रोग विशेषज्ञ संघ की अध्यक्ष डा० तनिमा सिंह तथा सचिव डा० वंदना सिंह ने बताया कि इस वर्कशॉप के माध्यम से हम आधुनिकतम गायनी इंडोस्कोपी शल्य तकनीक को लोगो के बीच पहुंचाने का प्रयास कर रहे है ।

उम्मीद है इस वर्कशॉप से पूरा जनपद लाभान्वित होगा ।

इस वर्कशॉप को सफल बनाने में मेडोनिक्स के जवाला कोरोना रेमेडीज के विकाश , रितेश , हरिओम , का बहुत सहयोग रहा।

सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव

bottom of page