top of page

सहार प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन ।


सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट :- भोजपुर जिला के सहार प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन सहार प्रमुख अनिल राय ने फीता काट कर किया। इसके उपरांत तालियों से स्वागत ,माल्यार्पण एवं खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाया गया, हालांकि खरवास होने के कारण प्रमुख कार्यालय उद्घाटन करने में विलंब हुई है। प्रमुख कार्यालय के उद्घाटन कर ग्रहण करने के पश्चात प्रखंड मुख्यालय स्थित सभी विभागों को चुस्त-दुरुस्त करने एवं ससमय ऑफिस खुलना एवं मनमानी कार्यों पर रोक लगाने जैसे बिंदुओं पर चर्चा किया गया। इस मौके पर सहार प्रमुख अनिल राय ,उपप्रमुख राम विनय पासवान सहित पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।

Comments


bottom of page