top of page

सरैंया में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 500 से अधिक लोगों ने कराया इलाज

Updated: 1 day ago

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया बड़हरा आरा। बड़हरा प्रखंड के सरैंया बाजार स्थित स्वामी सूर्यनाथ उच्च विद्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आयोजनकर्ता जदयू के पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह थे। शिविर में क्षेत्र के करीब 500 से अधिक महिला पुरुष ने नि:शुल्क आंख, बीपी, सुगर समेत अन्य बिमारियों का इलाज व चिकित्सको द्वारा सलाह दिया गया। लोगों के मदद के लिए डा प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल दिनकर चौराहा राजेंद्र नगर पटना व एएसजी सगुना मोड़ पटना की मेडिकल टीम थी। टीम में डा सहनवाज (फिजिशियन), डा कृष्णमोहन (आंख), रुद्र प्रकाश, महेंद्र कुमार कश्यप, राम स्वरुप पांडेय, आनंद मिश्रा, संतोष कुमार व अन्य थे।

एमएलसी शिविर में आंख का चश्मा नि:शुल्क जरुरतमंदो को वितरण करते रहे। वे चश्मा पहनकर गदगद थे। गौरतलब हो कि पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाये है। उनकी सेवा में गरीबों की सहायता के उदेश्य से अस्पताल को एम्बुलेंस, मेधावी छात्रों को छात्रवृति, सड़क निर्माण, कंबल वितरण, कोरोना काल में मास्क व भोजन वितरण, नये स्कूल का स्थापना, पंचायतों में नली गली का पक्का निर्माण, मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, लघु व गृह उद्योग के प्रशिक्षण केंद्र समेत दर्जनों सहायता कर मिशाल कायम किए है। इनकी चर्चा क्षेत्र के लोगों के हर जुबान पर रहती है। मौके पर पप्पु सिंह समेत भारी संख्या में समर्थक सहयोग करते रहे है।सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट

 
 
 

Comments


bottom of page