top of page

प्रो.रंजन यादव फिर जदयू में।

सिहेक्ट मीडिया पटना संवाददाता की खास खबर--

पटना,16 जनवरी 2022(एजेंसी)।राजद में कभी किंग मेकर रहे पूर्व सांसद प्रो.रंजन यादव फिर जदयू से जुड़ गए हैं।

प्रो.यादव जदयू से एक बार लोस सदस्य भी रह चुके हैं,लेकिन जदयू का राजद से गठबंधन होने पर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।


राजद शासनकाल में प्रो. यादव ऐसी हस्ती थे किउनकी मर्जी के वगैर पत्ते भी नहीं हिलते थे,लेकिन समय के साथ लालू एवं रंजन की राह अलग हो गए।

प्रो.यादव कल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की वर्चुअल मौजूदगी में पार्टी से फिर से जुड़े।कहा जा रहा है कि उन्हें पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी जायेगी।एल.एस।

Comments


bottom of page