top of page

नोबेल पुरस्कार विजेता सत्यार्थी ने डॉ.कुमार के कार्य की सराहना की।

Updated: Jun 19, 2024

सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली - लक्ष्मी पाठक पत्रकार नयी दिल्ली,7 जून 2024 (एजेंसी)। नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कल सफदरजंग अस्पताल में यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. अनूप कुमार को अपनी पुस्तक" सपनों की रोशनी " भेंट की एवं उनके कार्यो की सराहना की।

अस्पताल सूत्रों ने यहां इस आशय की जानकारी दी है। पुस्तक के साथ डॉ. कुमार को लिखे पत्र में श्री सत्यार्थी ने उसकी योग्यता एवं कार्यो की सराहना की है।

डॉ. कुमार यूरोलॉजी के देश में जाने माने चिकित्सकों में शुमार हैं। इन्होंने ऐसे कई कठिन रोबोटिक सर्जरी की है,जिसकी दुनियां के कई देशों ने सराहना की है। एल.एस.

Comments


bottom of page