नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख रीना कुंवर ने मकर संक्रांति के दिन संभाला प्रमुख का पदभार।
- CINE AAJKAL
- Jan 15, 2022
- 1 min read
सिहेक्ट मीडिया सुगौली से दुर्गा भास्कर की खास खबर--
सुगौली,पू.च: शनिवार को नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख रीना कुंवर ने मकर संक्रांति के अवसर पर प्रखण्ड किर्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय का फीता काट कर पदभार ,ग्रहण की वही पहुंचे जन समुह को सम्बोधित करते हुए उनहो ने कहा कि क्षेत्र के जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने जिस आस्था और विश्वास के साथ मुझे जिताने का काम किया है हमारी पुरी प्रयास रहेगी कि उनके किए विश्वास पर खरा उतरु, उन्होंने करमवां रघुनाथपुर अवस्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रकाश डालते हुए कही की वर्षों से चिकित्सक नदारद है,मैं प्रयास करुंगी कि चिकित्सक स समय अपना समय देकर उस क्षेत्र के जनता का समुचित इलाज करे वैसे ही शेष पंचायतों का उप स्वास्थ्य केन्द्र सुचारू रूप से चल सके. क्षेत्र का विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी आज ही मैं पदभार ग्रहण की हूं.आगे क्षेत्र का जनसमस्याओं को निरंतर कम करने का प्रयास करूंगी, इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार रजक,प्रखंड कृषि पदाधिकारी सिद्धार्थ राय, जीपीएस विकास कुमार, सहकारिता निदेशक मनोज सहनी,मुखिया अशफाक अहमद, मुखिया अवधेश कुशवाहा, उफ प्रमुख पति शम्भू साह, विकास शर्मा,नगर उप चेयरमैन श्याम शर्मा, पूर्व उप प्रमुख बिंदा सहनी, समिति पति असलम अंसारी,नगर पार्षद.योगी पुरी,लाल बाबू उर्फ बच्चु, राजकुमार सर्राफ, हारुन कुरैशी, मुन्ना साह, शैलेश पटेल, मनोज सहनी,नेशार अहमद, मुखिया प्रभाकर मिश्रा, मोहम्मद शाबीर, जितेंद्र सिंह,रुहि बेगम, मोहम्मद एमाम, सद्दाम हुसैन, मुखिया संघ अध्यक्ष सोना लाल सहनी इत्यादि लोग मौजूद रहे.
Comments