तीसरी सोमवारी पर बाखोरापुर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भी
- CINE AAJKAL
- Aug 12, 2024
- 1 min read
सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया भोजपुर - सोमवारी पर बाखोरापुर कली मंदिर स्थित भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़। जलाभिषेक के दौरान भक्तों ने जय मां काली बखोरापुर वाली के दर्शन के लिए भी भक्त हजारों की संख्या में कतार में खड़े होकर बारी-बारी से पूजा अर्चना कीये।
वही मंदिर ट्रस्ट के तरफ से आए हुए विशेष अतिथियों को मां का चुनरी से सम्मानित किया गया। तीसरी सोमवारी पर उमड़ी भीड़ में एक छोटा बालक गुम हो गया। पर मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापकों ने अपनी सूझबूझ से 10 मिनट के अंदर बच्चे को मां के पास पहुंचा दिए। मंदिर परिसर में आए हुए सभी भक्तों का किसी भी प्रकार का कोई कष्ट ना हो इसका खास ख्याल रखते हुए मंदिर के पुजारी के साथ-साथ सभी लोग तत्पर रहते हैं ।
सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया भोजपुर
Comentários