कई समस्यायों को लेकर संदेश मुख्य मार्ग पर भा क्रांतिवीर पार्टी का नुक्कड़ सभा।
- CINE AAJKAL
- Dec 23, 2021
- 1 min read
सिहेक्ट मीडिया सांडेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर---महंगाई, बेरोजगारी पर रोक लगाने, गरीब मजदूरों को प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड बनवाने,तीर्थकॉल ब्रह्मस्थान से बालू घाट बंद करवाने सहित पूर्व से लंबित 23 सूत्री मांग को पूरा करने को लेकर भारतीय क्रांतिवीर पार्टी ने सकडडी नासरीगंज स्टेट हाइवे 81 पर संदेश नहर पुल स्थित चौक पर नुक्कड़ सभा किया। जिसका नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्यराज कृष्ण पासवान ने किया। पार्टी कार्यकर्ता हाथ में वैनर शहीद देश भक्तों के कैटलक लिए काजीचक गांव से निकलकर नारेबाजी करते हुए संदेश बाज़ार में घूमकर संदेश चौक पहुंचे। जहां रैली सभा में बदल गयी। संबोधित करते पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा अंचलाधिकारी के माना करने के वावजूद भी तीर्थकॉल ब्रह्मस्थान बालू घाट से 30 -40 फीट नीचे से बालू निकासी कर, पानी के साथ ट्रक पर बालू का लोडिंग किया जा रहा है। राशन कार्ड में गरीबो को कार्ड नहीं बनाकर अमीर लोगो के नाम राशन कार्ड बनाया गया है। शौचालय में एक शौचालय पर कई लोगों के नाम पर पैसा निकासी किया गया है, इस पर रोक लगाई जाए। सहित कई मांग को लेकर नुक्कड़ सभा किया गया। इस दौरान कई नेताओं ने पार्टी के सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता लेने वालों में जिलाध्यक्ष मोहन चौधरी, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ महासचिव कंचन देवी, साधु यादव, लाल मोहन मुसहर,गरम सिंह,दशरथ प्रसाद,चंदन कुमार, जीतन चौधरी, सुनील चौधरी, सुनील पासवान कन्हैया लाल चौधरी सहित कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
Comments