किसान क्रेडिट कार्ड की केवाईसी नही कराने वाले किसान सब्सिडी से होंगे वंचित।
top of page

किसान क्रेडिट कार्ड की केवाईसी नही कराने वाले किसान सब्सिडी से होंगे वंचित।

सिने आजकल बंदरा/मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने केसीसी वाले किसानों के लिए नया गाइडलाइन जारी किया है। गाइडलाइन के अनुसार केसीसी लेने वाले किसानों को जल्द से जल्द अपने शाखा में आधार कार्ड जमा कराने को कहा गया है। आधार कार्ड जमा नही होने पर किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को ब्याज सब्सिडी का लाभ नही मिल पाएगा। उक्त बातें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बंदरा के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने कही। मंगलवार को शाखा में एक संगोष्ठी आयोजित कर किसानों को इसकी जानकारी दी गई।

शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने कहा कि किसान यथाशीघ्र बैंक में आधार कार्ड व जमीन का विवरण जमा कराए। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार के नए दिशा निर्देश के तहत केसीसी, जेएलकेसीसी केसीसीएएच व केसीसीएएफ के सभी ऋण धारक जिन्होने अभी तक अपने आधार कार्ड का विवरण व एलपीसी शाखा में नही जमा कराया है वे अविलंब शाखा में जमा कराए, अन्यथा भारत सरकार द्वारा मिलने वाले ब्याज सहायता से वंचित रह जायेंगे और उन्हें बैंक के द्वारा अतिरिक्त डेढ प्रतिशत ब्याज भरपाई करना पड़ेगा।

उन्होने कहा कि बिना आधार के केसीसी ब्याज पर सब्सिडी नही मिलेगा। इस लाभ को पाने के लिए बैंक में जल्द से जल्द अपना दस्तावेज जमा करे। मौके पर कैशियर अजीत कुमार, विक्रम कुमार समेत दर्जनों किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसान मौजूद थे ।

सिहेक्ट मीडिया से कुंदन कुमार की खास खबर

bottom of page