आरा में जिला सम्मेलन में राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने किया शिरकत।
top of page

आरा में जिला सम्मेलन में राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने किया शिरकत।

राष्ट्रीय लोक जनता दल का जिला सम्मेलन आरा शहर के नागरी प्रचारिणी सभागार में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। लालू जी अनर्गल बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2024 की तैयारी चुनाव की चल रही है उसी क्रम में यह सम्मेलन हो रहा है।

राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि राजनीति के क्षेत्र में अब नीतीश कुमार का मार्केट वैल्यू जीरो हो चुका है. अब वह किसी गठबंधन के साथ रहें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, वैसी स्थिति में नीतीश कुमार एनडीए में आएंगे, सवाल ही नहीं पैदा नहीं होता है । बता दे की उपेंद्र कुशवाहा को तराजू पर भी बैठाया गया और एक क्विंटल लड्डू से तौला गया। मौके पर जग्गा कुशवाहा ,रोहित कुशवाहा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।


रिपोर्ट- आरा से संजय श्रीवास्तव


bottom of page