अवैध ढंग से मन्दिर निर्माण के लिए ले जा रहे बालु को पुलिस के द्वारा रोकने पर ग्रामीण में आक्रोश।
top of page

अवैध ढंग से मन्दिर निर्माण के लिए ले जा रहे बालु को पुलिस के द्वारा रोकने पर ग्रामीण में आक्रोश।

सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट :- भोजपुर जिला के सहार थाना क्षेत्र के बरूही में ठाकुरबाड़ी के अंदर मंदिर निर्माण के लिए अवैध ढंग से ले जा रहे बालु को पुलिस के द्वारा रोकने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। जिसके बाद कुछ समय के लिए अफरातफरी के माहौल कायम हो गया जहां स्थिति को देखते हुए। सहार थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई,। जहां मामले की जानकारी मिलने के बाद पीरो डीएसपी राहुल सिंह, चौरी, इमादपुर, सिकरहटा एवं अजीमाबाद के थाने की पुलिस घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंच गयी,। जिसके कारण बरूही पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बता दे कि बरूही गांव में शिव मंदिर के निर्माण कार्य चल रहा है। जहां छत निर्माण के दौरान एकाएक बालू घट जाने के कारण ग्रामीणों के द्वारा ट्रैक्टर से सोन नदी से बालु प्रशासन को बिना सूचित किए हुये लाया जा रहा था ।

जहां गश्ती में निकली पुलिस के द्वारा गाड़ी को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की गई।लेकिन ग्रामीण आक्रोशित हो उठे वही सूचना मिलने के बाद सहार थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ।तथा ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पीरो डीएसपी राहुल सिंह के द्वारा मंदिर निर्माण के भौतिक सत्यापन करने के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बालू लदा ट्रैक्टर को छोड़ा गया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

bottom of page