संदेश रेफरल अस्पताल संदेश में सुरक्षा गार्ड के मासिक वेतन भुगतान नहीं होने से परेशानी।
top of page

संदेश रेफरल अस्पताल संदेश में सुरक्षा गार्ड के मासिक वेतन भुगतान नहीं होने से परेशानी।

संदेश रेफरल अस्पताल संदेश में सुरक्षा गार्ड के मासिक वेतन भुगतान नहीं होने से परेशानी

संदेश भोजपुर बिहार

संदेश. स्थानीय रेफरल अस्पताल संदेश में कार्यरत सुरक्षा गार्ड को मासिक वेतन नहीं मिलने से परेशानी है. सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर सुनील उपाध्याय ने बताया अस्पताल में हमलोग बारह सुरक्षा गार्ड कार्यरत हैं. हमलोगों को छः महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसके चलते घर में कई तरह कि परेशानी हो रही है.पैसा के आभाव में बच्चों कि स्लेट, कौपी, कलम, दवा, राशन, वस्त्र के अलावे कई आवश्यक आवश्यकता कि सामग्री समय से पूरा नहीं हो रहा है. बताया रेफरल अस्पताल से एस एस सिक्योरिटी सर्विस कार्यालय को बारह हजार रुपया प्रति सुरक्षा गार्ड भुगतान होता है. इधर सिक्योरिटी सर्विस कार्यालय गार्ड को बावन सौ रुपया मासिक भुगतान करता है. वह भी पैसा समय से नहीं मिलता. पूछने पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर रणधीर कुमार ने बताया गार्ड के भुगतान के लिए एलौटमेंट अभी नहीं आया है. एलौटमेंट आने के बाद गार्ड को भुगतान कर दिया जाएगा.

रिपोर्ट-अरुण कुमार ओझा

bottom of page