top of page

BJP, CONGRESS ये दोनों पार्टियां हाथ मलते रह जायेगें#Assemblyelections #Loksabhaelectionकांटे टक्कर


543 सीटों का लोकसभा चुनाव । किस्मत दो पार्टियों का

543 सीटों का लोकसभा चुनाव। किस्मत दो पार्टियों का । फैसला जनता का । पहले जानते है क्या कहती ये पब्लिक। किसको सौपेंगी सिंघासन। या यु कहे की किसको बनाएगी अगला प्रधान मंत्री । आपको ये ज्ञात करा दू की। 273 सीटें जिस किसी पार्टी के झोली में पड जाएगी। वही बनेगा हमारा पी एम । मगर इस चुनाव में ये इतना आसान भी नहीं है। क्योकि जनता के चुनौती को पार्टिया समझने में देर नहीं लगायी है। जनता का कहना है हम कई हिसाब अपना लिखित तौर पर रखे है। की पिछला सरकार यानि की नरेंद्र मोदी जी ने हमारे साथ क्या क्या किया है। आप भी सोच होंगे की शायद बुरा किये होंगे। नहीं। आपको बताते चलु की जनता अबकी बार अपनी अंतर आत्मा से संम्पन है। इसीलिए आधी जनता पीएम मोदी से अच्छा काम को डिपोसिट मान ली है जैसे : राम मंदिर का शुभारम्भ , 370 का हटना, जंग लड़ने के लिए हथियार का भरमार होना, मुस्लिमो को धूल चटाना इत्यादि शामिल है। पर एक तरफ जो जनता राहुल गाँधी के तरफ श्रद्धा लगायी है। वो जनता उम्मीद लगाई है की भारत फिर से सोने की चिड़िया के नाम से जाना जाएगा , महंगाई डायन भागेगी , हिन्दू, मुस्लिम,सिख,ईसाई एकता की बहारे बिखरेगी,झूठे वादे नहीं मिलेंगे और गोदी मीडिया से आज़ादी भी, इत्यादि। इसीलिए अबकी बार का इलेक्शन। विधान सभा हो या लोकसभा | इलेक्शन टक्कर का बन गया है। नवम्बर में चुनाव शुरू हो जाएगा। दोनों पार्टिया बी जे पी , कांग्रेस के साथ साथ सभी पार्टियां समाज वादी पार्टी , आम आदमी पार्टी , अन्य सभी पार्टिया अपना अपना कैंडिडेड को लॉन्च करना शुरू कर दी है। अब रंग जमेगा नवंबर 2023 से। पर अभी तक के सर्वे जानने से आपको क्या लगता है। इसमें आपका का क्या ओपेनियन है। जरूर बताइया। निचे कमेंट सेक्शन में।

------------------------------

इसको बड़ी सर्च के बाद लिखे है : - मोंटी ब्रो द्वारा सिने आजकल के। धन्यवाद् , शुक्रियां ,थैंक्स। 23.10.2023

------------------------------

bottom of page