सिहेक्ट मिडिया / सिने आजकल न्यूज :- संदेश थाना क्षेत्र स्थिति संदेश -पवना सड़क पर तिवारीचक गांव पावर ग्रिड के समीप मोटरसाईकिल सवार शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार संदेश थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अरविन्द कुमार पंडित के नेतृत्व बीते सोमवार को संध्या 8:40 बजे गस्ती दल के साथ निकले थे।
गस्ती दल रास्ते में तिवारीचक गांव के पावर ग्रिड के समीप पहुंचा था, पुलिस गाड़ी को देखते मोटरसाईकिल सवार तेजी से भागने लगा। जिसको पुलिस गाड़ी पीछा कर पावर ग्रिड के समीप मोटरसाईकिल सवार को पकड़ लिया। पूछने पर उसने अपना नाम चंदन कुमार उम्र करीब 22वर्ष पिता अजित राम ग्राम चेला बताया। चंदन अपनी मोटरसाईकिल से शराब लेकर गांव जा रहा था, कि रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया। चंदन को शराब के साथ संदेश थाना लाया गया। केस दर्ज कर जेल भेजा गया है।
संदेश, भोजपुर, बिहार से अरुण कुमार ओझा कि खास खबर।
Kommentare