top of page

15 लीटर देशी महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार

15 लीटर देशी महुआ शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार। पकड़कर जेल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार 25 अगस्त सुबह 9:40बजे संदेश थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक रामानंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस गस्ती दल संदेश बाजार होते हुए चेला, कोरी गांव कि ओर जा रही थी।

रास्ते में गस्ती दल को शराब बिक्री करने कि गुप्त सुचना मिली। सुचना पर पुलिस दल संदेश गांव निवासी रीता देवी पति नागेंद्र चौधरी के घर गयी। जहां महिला शराब बेंच रही थी। पुलिस को देखते पियककड़ भागने में सफल रहे, वही पुलिस महिला को गिरफ्त में ले पूछ ताछ करने लगी । पूछने पर महिला ने अपना नाम रीता देवी पति नागेंद्र चौधरी बतायी। कड़ाई से पूछने पर घर में शराब रखने कि बात स्वीकार की। जिसको पुलिस ने बरामद किया। शराब के साथ महिला तस्कर को थाना लाकर, हाजत में बंद किया गया। थैला में बरामद महुआ देशी शराब 200 ML के 76 पाउच कुल 15 लीटर शराब के साथ महिला पर केस दर्ज कर जेल भेजा गया। बताया जाता है महिला तस्कर बिगत कई साल पहले से शराब तस्करी करते आई है।

संदेश, भोजपुर, बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर।

Comments


bottom of page