top of page

हथियारबंद बदमाशों ने क्रिकेट खेल रहे छात्र को पीछे से मारी गोली


सिनेआजकल/सिहेक्ट मीडिया कोईलवर भोजपुर बिहार- कोईलवर प्रखंड के गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव स्थित खेल के मैदान में मंगलवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने क्रिकेट खेल रहे छात्र को गोली मार दी। छात्र को करीब से दो गोली मारी गई है। उसे एक गोली बाएं साइड सीने एवं दूसरी गोली बाएं कंधे पर लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार चार दिन पहले खेल-खेल में विवाद हुआ था।जख्मी छात्र का आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव स्थित खेल के मैदान में मंगलवार की शाम घटी है।

आनन-फानन में उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है। जख्मी छात्र गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव वार्ड नंबर-7 निवासी सुरेश कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार बताया जा रहा है। वह स्नातक का छात्र है। जख्मी का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि एक स्नातक का छात्र गोली से जख्मी हालात में आया है। उसे एक गोली बाएं साइड सीने एवं दूसरी गोली बाएं साइड कंधे पर लगी है। गोली लगने के कारण खून उसका काफी बह गया था। ब्लड को सिक्योर कर दिया गया है। डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है। ब्लड का अभी अरेंज किया जा रहा है। हालांकि मरीज की स्थिति अभी खतरे से बाहर है। सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर

Recent Posts

See All

Kommentare


bottom of page