सीवान में कई मीडियाकर्मियों को 'प्रशंसा-पत्र' देकर सम्मानित किया गया।

सिने आजकल सीवान-
माँ गायत्री फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा नववर्ष 2023 के मौके पर रविवार को विभिन्न मीडिया-हाउस के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। यह सम्मानित करने का कार्यक्रम प्रोडक्शन के डिजीटल प्लेटफार्म के माध्यम से आयोजित किया गया, ।

जिसमें सभी मीडियाकर्मियों को 'प्रशंसा-पत्र' देकर सम्मानित किया गया। मीडियाकर्मियों के अलावा यह प्रशंसा पत्र प्रोडक्शन के बैनर तले बनी पहली शॉर्ट कॉमेडी फिल्म में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को भी दिया गया। इस संबंध में प्रोड्यूसर श्री लाल सिंह 'बसंत' ने बताया कि माँ गायत्री फिल्म प्रोडक्शन हिंदी सिनेमा जगत के कलाकारों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से गीत, संगीत, नृत्य, लेखन व अभिनय के क्षेत्र में रुचि रखने वाले ऐसे कलाकारों को चुनकर फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंचाने तथा उन्हें सफल कलाकार बनाने के लिए प्रयासरत है, जो पैसे एवं पहुंच की कमी के कारण अपने हुनर को नहीं दिखा पाते हैं।

प्रोडक्शन के इसी उद्देश्य की पूर्ति में सहयोगी मीडियाकर्मियों, पदाधिकारियों व संस्थान आदि को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया है। इनमें निर्देशक संदीप मिश्रा 'नेता जी', प्रोडक्शन कंट्रोलर विकास पाण्डेय, कलाकार रानी तारा, पन्नालाल कुशवाहा, विशाल, प्रकाश, करण, अंकित, रिजवान, प्रोडक्शन सहयोगी, जेएमसी कैसेट दिल्ली धर्मेंद्र साह, राज श्री मानव सेवा संस्थान सचिव धर्मेंद्र पाण्डेय, नीतू आर्ट कम्बाइन आर.डी. यदुवंशी, प्रोडक्शन मिडिया प्रभारी फिरोज अंसारी, प्रोडक्शन के मिडिया पार्टनर्स हिंदुस्तान tv से मनीष तिवारी, शुभदिन न्यूज़ से मनीष कुमार, अखण्ड भारत न्यूज़ से निहारिका, अभिनय मिश्र, सिने आजकल व सीएम इंडिया टीवी से कुमार समत, HBNN से आशिष रंजन, फर्स्ट हिंदुस्तान से प्रवीण कुमार, जस्ट बिहार से पंकज कुमार सहित अन्य पत्रकार बंधुओ को भी सम्मानित किया गया।
सी मीडिया सीवान से वी के पांडेय की खास खबर