top of page

सीएसी लूट केस में देशी कट्टा व 2जिन्दा कारतूस के साथ एक लुटेरा गिरफ्तार अभी पांच फरार।

सिहेक्ट मिडिया / सिने आजकल न्यूज :- सीएसी वसुधा केंद्र नसरतपुर गाँव से साठ हजार नगद व कई सामग्री की लूट। जिसको लेकर सीएसी संचालक निरंजन शर्मा ने चार अज्ञात लुटेरों पर केस दर्ज करवाया है।

संदेश थाना को दिए आवेदन में संचालक ने लिखा है कि 22अगस्त को समय लगभग 1:50 बजे मेरे सीएसी दुकान में चार लोग अपने मुँह, नाक को गमछा से बांधे, हाथ में पिस्टल दिखाते हुए मेरे वसुधा केंद्र में घुसकर ग्राहक से मारपीट किए।, मेरे कनपट्टी में पिस्टल भिड़ाकर बैग में रखा करीब 56हजार नगद, तीन एटीएम, ड्राविंग लाइसेंस,पासबुक व काऊंटर में रखा 4 हजार नगद कुल 60000 हजार रुपया ले मोटरसाईकिल से संदेश कि ओर भाग निकले।

जाते हुए किसी से कहने पर जान मारने कि धमकी दिए। संदेश थाना इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया इस मामले में एक लुटेरा हर्ष कुमार पिता एकराम सिंह ग्राम -अरख, थाना- कृष्णाब्रह्म, जिला बक्सर, जो वर्तमान में अपने रिस्तेदार के यहाँ नसरतपुर गांव में रहता है। जिसको अख़गांव बजार से गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, एक बैग में कई कागजात के साथ घटना में लाया गया आपाची मोटरसाईकिल, को बरामद कर संदेश थाना लाया गया। बताया - हर्ष कुमार ने थानाध्यक्ष को बताया - सीएसी लूट के अलावे 30 जून रात्रि नसरतपुर गाँव निवासी अमित उर्फ़ गोलू को गोली मारकर हत्या करने के मामले में शामिल था। इसके ऊपर संदेश थाना केस संख्या 284/23, 192/24, उदवंतनगर थाना केस संख्या 355/24 दर्ज है। थानाध्यक्ष ने बताया इस तरह के मामले मे पहले भी जेल जा चुका है। इसके पहचान पर अभी 5लोग लुटेरे को गिरफ्तारी अभी बाकि है। एक टीम गठित कर 5फरार चल पुलिसिया करवाई चल रही है। संदेश,भोजपुर(बिहार ) से अरुण कुमार ओझा कि खास खबर।

सिहेक्ट मिडिया / सिने आजकल न्यूज

Comments


bottom of page