top of page

सांसद सुदामा प्रसाद का कोईलवर के चांदी और बीरमपुर में जन संवाद,लोगों की सुनीं समस्याएं



बहियारा में कचरा डंपिंग पर रोक लगाने और बीरमपुर में सीएसपी संचालक द्वारा सैकड़ों लोगों का करोड़ो रुपए गबन को लेकर लोगों ने सांसद से लगाई गुहार


सीएसपी संचालक द्वारा सैकड़ों लोगों का गबन किए गए करोड़ों रुपए को अपने खजाने से भरपाई करे सरकार - सुदामा प्रसाद


आरा सांसद सुदामा प्रसाद का आज कोईलवर प्रखंड के चांदी और बीरमपुर में जनसंवाद कर लोगों की समस्याएं सुनी

चांदी में संवाद के दौरान सरकार द्वारा बहियारा में बनाए जा रहे कचरा डंपिंग और निष्पादन का मामला आया

लोगों ने बताया कि यहां कचरा डंपिंग यार्ड बनने से आसपास के कई गांवों में दूषित संक्रमण,बदबू और खतरनाक बीमारियां होने की खतरा बढ़ जाएगा जिससे आने वाले दिनों इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा साथ ही चांदी में स्वास्थ केंद्र पर MBBS डॉक्टर का उपलब्धता कराने और कुल्हड़ियां ओवर ब्रिज पर सीढ़ी निर्माण व किसानों के खेत तक बिजली लगाने का लोगो ने बात कही इन सभी मामलों पर सांसद सुदामा प्रसाद ने डीएम को फोन कर तत्काल उचित करवाई करने का आदेश दिया वहीं बिरमपुर में आयोजित जनसंवाद में सीएसपी संचालक द्वारा करीब पौने तीन करोड़ रुपए के हेराफेरी और गबन का मुद्दा उठा इस पर सांसद ने स्थानीय प्रशासन और सरकार पर आरोप लगाते हुए मांग किया कि लोगों के डूबे गाढ़ी कमाई को सरकार अपने खजाने से भरपाई करें और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे वहीं सांसद सुदामा प्रसाद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सहित बिहार की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है,जनता के वाजिब सवाल और जरूरतों से इन्हें कोई लेना देना नहीं है भाजपा और नीतीश के सरकार में हर तबके के लोग त्रस्त हैं

उन्होंने ये भी कहा कि जब तक जान रहेगी तब तक जनता के हक अधिकार और मान सम्मान के लिए सदन से लेकर सड़क तक लड़ते रहेंगे

कार्यक्रम में मौजूद माले अंचल सचिव विष्णु ठाकुर,भोला यादव,नंद जी,संजय पासवान,मुखिया धनंजय सिंह चौहान,पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुशील कुशवाहा,धाना यादव,भदवर पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह,खनगांव के पूर्व मुखिया छोटेलाल यादव,अनुसूचित जनजाति के भोजपुर जिला अध्यक्ष भोला गोंड,ललन यादव,दशरथ सिंह,विनोद पासवान,दूधनाथ पासवान,भीम प्रसाद,धनंजय यादव,राजेंद्र मुखदेव राम भीम प्रसाद राय,विजय सिंह कुशवाहा,सहित सैकड़ों लोग थे

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page