सिने आजकल भोजपुर बिहार-
व्यावसायिक संघ भोजपुर के तत्वाधान में जेपी प्रतिमा के समीप व्यवसाय और व्यवसाईयों के समग्र विकास के लिए बिहार में व्यवसाय आयोग का गठन करने सहित 18 मांगों को लेकर सदस्यों ने मंगलवार को एकदिवसीय धरना दिया। संबोधित करते हुए तरारी विधायक जिला सचिव सुदामा प्रसाद ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र में बैठी मोदी सरकार फुटपाथी दुकानदारों से लेकर बड़े व्यापारियों की मूलभूत समस्याओं और जरूरत को हल करने के बजाय धार्मिक और भावनात्मक मुद्दों को उठाकर देश को पीछे धकेलना का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अच्छे व्यवसाय के लिए शहर बाजारों और समाज में शांति और सद्भाव का होना नितांत ही जरूरी है। कोरोना काल में लगाए गए लंबे लॉकडाउन के कारण व्यवसाय जगत को भारी आर्थिक नुकसान हुआ था।
संबोधित करने वालों में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, गड़हनी के जिला अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, सुनील नैयर, माया शंकर राय, मो० शहाबुदिन खान,गोठ फिरोज अहमद, कलावती देवी, कृष्ण रंजन गुप्ता, सुरेन्द्र प्र०, उमाशंकर सिंह, रामेश्वर प्रसाद शाह, संजय महासेठ, अमित कुमार बंटी, राजनाथ राम, मोहम्मद कलीम, विनोद चंद्रवंशी सहित कई थे। धरना के बाद एक शिष्टमंडल मंडल सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में डीएम राजकुमार से मिलकर उनको ज्ञापन दिया।
सी मीडियाआरा से संजय श्रीवास्तव
Comentários