top of page

लोजपा (आर)के पटना जिलाध्यक्ष पर जनलेवा हमले के विरोध में एक दिवसीय धरना।

सिने आजकल पटना-

पटना।लोजपा रामविलास के पटना जिला अध्यक्ष चंदन यादव के ऊपर हुए जानलेवा हमले के विरोध में पटना के सगुना मोर पर एक दिवसीय धरना का आयोजन। जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार बिहार सरकार की पूर्व मंत्री रेनू देवी कुशवाहा भी पहुंची।पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यानंद शर्मा ने किया अध्यक्षता।

धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि बिहार में पूरी तरह से अपराधियों का राज है, यहां जान माल की सुरक्षा से किसी को कोई लेना देना नहीं है। जिस सरकार के खिलाफ जनादेश लेकर बिहार में नीतीश कुमार की वापसी हुई ,फिर उसी से सत्ता के लालच में हाथ मिलाकर इन्होंने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया है ।अरुण कुमार ने कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला बिहार में बिगड़ी कानून व्यवस्था की एक बानगी भर है। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रेणु देवी कुशवाहा ने कहा कि बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है ।चंदन यादव पटना के समर्पित कार्यकर्ता है और जिस तरह इनके घर पर चढ़कर अपराधियों ने गोलीबारी की और इनके परिजनों को घायल किया है यह दुखद पक्ष है ।अगर समय रहते सरकार सचेत नहीं हुई तो पार्टी इसको लेकर और उग्र आंदोलन करेगी। कार्यक्रम को पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यानंद शर्मा, भाजपा नेता सनोज यादव समेत कई लोगों ने सभा को संबोधित किया ।इस अवसर पर चंदन यादव ने कहा कि अभी भी उन्हें अपराधियों का डर सता रहा है ,अगर उनके परिजन के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसके लिए पटना जिला प्रशासन और बिहार सरकार जिम्मेवार होगी ।वह चाहते हैं कि अभिलंब दोषियों की गिरफ्तारी हो तथा उन्हें उचित सुरक्षा मिले।

सी मीडिया पटना से अनूप कुमार सिंह की खास खबर।

bottom of page