
कोईलवर सकड़ी नासरीगंज पथ भदवर गांव के समीप चांदी के तरफ से बालू लोड कर सकड़ी के तरफ जाने के दौरान आगे निकलने की होड़ में एक ट्रक का लुकिंग ग्लास दूसरे ट्रक से टूट गया। इस बीच दोनों ड्राइवरों के बीच जमकर मारपीट में छपरा निवासी सोनू यादव घायल हो गया जिसे निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर सर्किल इंस्पेक्टर तथा चांदी थाने की पुलिस एवं डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच दोनों ड्राइवरों को पुलिस अपने साथ चांदी थाना ले गई। ग्रामीणों ने बताया कि उपस्थित लोगों के द्वारा बीच बचाव किया गया। लोगों ने मारपीट का कारण सड़क जाम बताया।मारपीट के दौरान सड़क पर अपरा तफरी मच गया।
Comments