सिने आजकल भोजपुर बिहार-
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बड़हरा प्रखंड के सभी विभागों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सभी कर्मियों को एक शपथ दिलाया गया। शपथ लेते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश कुमार सुमन तथा अन्य सभी कर्मचारी मौजूद थे।
सी मीडिया से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर
Comments