top of page

"मैं भारत हूँ" की वर्कशॉप संपन्न,शूटिंग अगले माह से करेंगे जलज।

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया- फिल्मकार आदित्य वर्मा 'जलज' के डायरेक्शन में इस महान प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है। जलज जी ही इस प्रोजेक्ट के निर्माता,निर्देशक व लेखक हैं। जलज जी के अनुसार ये एक मेगा वेब सीरीज है,जो काफी लंबी बनेगी,सीरियल की तरह ही इसका निर्माण किया जा रहा है।प्रेम,मोहब्बत,भाईचारा व मानवता ही इसका कांसेप्ट है। इसका टाईटल सॉन्ग -

"उत्तर से दक्षिण तक,पूरब से पश्चिम तक। सभी जातियों,सब धर्मों का मैं भारत हूँ..मैं भारत हूँ...!!"

जलज फिल्म यूनिट,भारतीय कलाकर संघ व बॉलीवुड सहित कलाकार इस प्रोजेक्ट में दिखाई देंगे। शूटिंग आल इंडिया की जायेगी।

मुख्य अतिथि मनोज कौशिक (एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट) ने गणेश पूजन कर,कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संरक्षक मंडल से भवानी महाराज जी,सुनील सक्सेना, टी.सी.चौहान,विशिष्ट अतिथि हनी महाजन ,अनिल अरोड़ा,नरेश मालिक,मधु खन्ना,कुमार सम्मत प्रधान सम्पदक( सिने आजकल व सीएम इंडिया टीवी ),डी.के.मेंहदी दत्ता उपस्थित रहे।

पंजाब से दीपक कुमार,वेस्ट बंगाल से रितु विश्वास उपस्थित रहे।

जलज फिल्म यूनिट दिल्ली और भारतीय कलाकार संघ दिल्ली टीम को विशिष्ट ज़िमेदारी दी गयीं।

सी मीडिया नई दिल्ली से कुमार समत की खास खबर।

Comments


bottom of page