सिने आज कल/ सिहेक्ट मीडिया बड़हरा आरा बिहार - सुबे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर 5 सितम्बर को आयेंगे। जहां तीन भवनों का उद्घाटन करेंगे।
जिसमें पंचायत सरकार भवन, राजकीय बुनियादी विद्यालय को अग्रेड कर टेन प्लस टू और अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र व अन्य शामिल है। इसके अलावे गरीबों को वासगीत पर्चा का वितरण करने की बात कही जा रहीं है।
मुख्यमंत्री के आने के पूर्व जिला से लेकर प्रखंड के अधिकारी बखोरापुर में कैंप कर रहे है। बुनियादी विद्यालय के समीप हेलीपैड बनाया गया है। जहां मुख्यमंत्री का उड़न खटोला उतरेगा। उद्घाटन वाले भवनो का रंगरोहन समेत तोरण द्वार बनाया गया है। मुख्यमंत्री करीब आधा घंटे तक बखोरापुर में रहेंगे।
इसकी तैयारी को लेकर जदयू के नेता विश्धनाथ सिंह, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा पटेल, जिलाधिकारी राजकुमार, ओएसडी सत्य प्रकाश, एडीएम मनोज कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहित भारद्वाज, अंचलाधिकारी रंजन यादव, राजस्व अधिकारी, पंचायत के मुखिया रितेश कुमार सिंह, मां काली मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, अध्यक्ष बीडी सिंह व सरंक्षक सुनील सिंह गोपाल, प्रखंड क्षेत्र के माननीय लगे हुए है। बताया जा रहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बखोरापुर के उद्घाटन स्थल को सजाया गया है। हालांकि यह पूर्णत: सरकारी कार्यक्रम है।जिसको लेकर जिला प्रशासन एक सप्ताह से सभी बिंदुओ पर कार्य संपन्न कराने में जुटा हुआ है।
सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय की रिपोर्
Comments