top of page

मिशन वाल्मीकि सरकार ने 10 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

नयी दिल्ली, 5 जनवरी 2025 (एजेंसी)।मिशन वाल्मीकि सरकार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।

जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मिशन के कार्यकर्ताओं की बैठक दिल्ली के बस्ती सराय रोहिल्ला में हुई, जिसमें उम्मीदवारों की घोषणा की गई। सूची के अनुसार श्री अशोक अज्ञानी- नई दिल्ली विधानसभा श्री रघुवीर -सुल्तानपुर माजरा, कुमारी भावना -शाहदरा, श्री विक्की गहलोत - राजेन्द्र नगर,श्री विनोद दुलगच - मटियाला,श्री अमन पारचा-त्रिलोकपुरी,श्री विजय कुमार - मुंडका,श्री दीपक कुमार -तिलक नगर, श्री बिजेंद्र पवार -सीमापुरी एवं श्री सत्यवीर -त्रिनगर विधानसभा से उम्मीदवार होंगे । बैठक में यह भी तय हुआ कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 ऐडवोकेट तुषार वाल्मीकि, श्री विनोद दुलगच और श्री आकाश बालगुहेर के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, जिसके मुख्य प्रभारी श्री अशोक अज्ञानी होंगे।एल. एस.

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page