top of page

मिल्की में भगवान विश्वकर्मा व शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जलभरी शोभायात्रा

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया बड़हरा भोजपुर। प्रखंड के मिल्की गांव स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा व शिव परिवार के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर शनिवार को जलभरी का आयोजन किया गया। यह आयोचन मिल्की गांव के द्वारा किया जा रहा है।

जलभरी शोभायात्रा हजारों की संख्या में श्रद्धालु रंग-विरंगें परिधानो में सुसज्जीत होकर सिर पर कलश लिए गांव का परिभ्रमण करते गाजे-बाजे के साथ विश्वकर्मा भगवान की जय, भोले शंकर के जयकारा लगाते जा रहे थे। जिससे पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा था। कलश लिए श्रद्धालु मिल्की से महुली गंगा नदी घाट पहुचे। गंगा घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल लेकर पुन: वापस मंदिर के पास पहुचे। आचार्य गजानंद तिवारी, गंगा सागर उपाध्याय ने बताया कि यह कार्यक्रम जलभरी के साथ शुरु हो गया है। दूसरे दिन 19 जनवरी को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश व अग्निमंथन, तीसरे दिन 20 को अनाधिवास व फलाधिवास, चौथे दिन 21 को पूजन, स्नान, नगर भ्रमण व सयनाधिवास, पांचवे दिन 22 को देव प्रतिष्ठा, प्रथम पूजन व अखंड कीर्तन प्रारंभ और छठे दिन 23 जनवरी को पूर्णाहुती होगा। मौके पर राजेंद्र सिंह उर्फ नेताजी, श्रीभगवान पंडित, हरेराम सिंह, दीपक सिंह, सुजीत सिंह, प्रदीप सिंह, धनजी पंडित, पंकज साह समेत समस्त ग्रामीण प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को सफल बनाने में जुटे हुए है।


सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट

Recent Posts

See All

Comentários


bottom of page