top of page

बड़हरा में जारी है समाजसेवी अजय कुमार सिंह की मदद की मुहिम

रविवार को प्रखंड के पांच गांव में बांटा गया कंबल

सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया आरा भोजपुर - पूरा भोजपुर जिला पिछले 5 दिनों से शीतलहर और कड़ाके की ठंड की चपेट में है।

जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने की मुहिम के तहत नए साल के पांचवें दिन भी बखोरापुर के समाजसेवी सह भाजपा नेता अजय कुमार सिंह और उनकी टीम के द्वारा इलाके में राहत पहुंचाने और कंबल वितरण का कार्य किया गया। मदद की मुहिम के पांचवें दिन अजय कुमार सिंह की टीम ने बड़हरा प्रखंड के फूहां, बिंदगावां, ध्रुव टोला, इटहना गाँव में जाकर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। कार्यक्रम के आयोजक अजय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 5 दिनों से प्रखंड के अलग-अलग गावों में मदद की मुहिम जारी है। मेरी यह कोशिश है कि समाज के हर उस व्यक्ति तक मदद पहुंचे जो इस कड़ाके की ठंड में चाह कर भी कंबल नहीं खरीद पाता है।

इस काम में जाति, धर्म और व्यक्ति विशेष आड़े नहीं आ रहे।उन्होंने बताया कि जब तक शीतलहर और ठंड का प्रकोप जारी है तब तक प्रखंड के अलग-अलग गांव में मेरी टीम घूम-घूम कर यह राहत का कार्य पहुंचाएगी। इसके अलावा मेरे गांव बखोरापुर का दरवाजा भी उन लोगों के लिए खुला है जिन तक अभी तक मदद की मुहिम नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने जिला प्रशासन की टीम से प्रखंड में अलाव की भी व्यवस्था की जाने की मांग की। कंबल वितरण कार्यक्रम में टिंकू सिंह, राम प्रताप सिंह, नीरज सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता थे। मालूम हो कि पिछले 5 दिनों के दौरान अब तक प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांव में अजय कुमार सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा कंबल वितरण का कार्य किया जा चुका है।


सी मीडिया से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page