top of page

बखोरापुर तीन भवनोंं का सीएम नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन, प्रशासन, मुखिया व मंदिर ट्रस्ट कर रहा तैयारी

सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया बड़हरा भोजपुर बिहार - मां काली मंदिर बखोरापुर की धरती पर बिहार के विकास पुरुष सीएम नीतीश कुमार 5 सितम्बर 11 बजे आने की संभावना है।

सीएम ग्राम पंचायत में पंचायत सरकार भवन, विद्यालय व स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन करेंगे। जिसका सारा श्रेय जिला प्रशासन, पंचायत के मुखिया व उनके पंचायत के अन्य सदस्यों का है। विश्व प्रसिद्ध भोजपुर जिले का गौरव "जय मांं काली बखोरापुरवाली मंदिर ट्रस्ट" की पवित्र धार्मिक धरती पर सीएम, बिहार व समस्त विभाग के अधिकारियों के आगमन से उत्साहित बडहरा विधान सभा क्षेत्र, बखोरापुर पंचायत व गांंव जवार के सैकड़ों जन समूह स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं।

मुख्य रूप से डीएम राजकुमार, डीडीसी, आरक्षी अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव, डीपीआरओ, बड़हरा के सीओ, बीडीओ, डीएसपी सदर आरा रणजीत कुमार सिंह के साथ मुखिया रितेश कुमार सिंह, "जय मांं काली बखोरापुरवाली मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह होटल मौर्या, पटना के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर बीडी सिंह, मुख्य सलाहकार लक्ष्मण तिवारी, मिडिया प्रभारी अखिलेश बाबा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात प्रयत्नशील हैं।

प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष रितेश सिंह की अगुआई व डीएम राजकुमार बखोरापुर जैसे मुख्यालय के दुरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी स्तर पर विकास कार्यों की धारा को बहा कर बिहार के विकासशील सीएम के हाथों तीन विकास कार्यों का उद्घाटन कराया जा रहा है। सीएम के निकटतम सम्बन्ध रखने वाले बीडी सिंह, बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव एवं सचिव वाणिज्य कर विभाग, बिहार संजय कुमार सिंह के अथक प्रयास से स्वास्थ्य केन्द्र भवन का उ‌द्घाटन हो रहा है। बिहार के पूर्व डायरेक्टर, शिक्षा अभियान विभाग में रह चुके पैगा निवासी, वरीष्ठ आईएएस एवं वर्तमान दो प्रमुख विभागों, बिहार सरकार के पद को सुशोभित करने वाले संजय कुमार सिंह का नाम बखोरापुर पंचायत में हो रहे विकास कार्यों के लिए स्वर्णाक्षरों में जाना जाता है। समारोह को सफल बनाने के लिए सरपंच हरेन्द्र सिंह, मंदिर ट्रस्ट के रविशंकर सिंह, कमल किशोर सिंह, कंचन कुमार, जितेन्द्र सिंह, रामनाथ चौरसिया, सुनील कुमार सिंह (गोपाल), बच्चा बाबा, श्रीराम प्रसाद, शिवजी उपाध्याय व अन्य दिन रात लगे हुए है।

मंदिर ट्रस्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गांंव जवार व क्षेत्र के कुछ विकासहीन व्यक्ति सोशल मिडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटसएप पर सीएम, बिहार द्वारा सरकार की परियोजनाओं के उ‌द्घाटन समारोह का झूठे रूप से अपना क्रेडिट लिखकर भ्रम फैला रहे हैं। जो काफी हास्यास्पद एवं शर्मनाक है।

यह पूर्णतः सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम है। इसका क्रेडिट बिहार सरकार के अधीन पंचायतीराज, स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग, डीएम, डीडीसी, डीपीआरओ, एसपी, एडीएम, सिविल एसडीओ, जिला स्तर के अधिकारी, बखोरापुर पंचायत के मुखिया व अन्य का क्रेडिट इस कार्यक्रम को स्वीकृति एवं व्यवस्था करने को जाता है। किसी व्यक्ति विशेष के सोशल मिडिया या अन्य पर ट्विट करने से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नहीं बनता है। यह सरकार का विकास कार्यक्रम है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मिडिया व जागरूक नागरिकों से निवेदन है कि अपना नाम कमाने, चेहरा चमकाने, झूठा क्रेडिट लेने और झूठे समाचार देने वालों से पूर्णतः सावधान रहें। वैसे व्यक्तियों का नाम के साथ चेहरा को बेनकाब करें, यही मां काली मंदिर ट्रस्ट बखोरापुर की प्रार्थना है।

सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट

Comments


bottom of page