top of page

फिल्म उद्योग की तरफ से महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम श्री रमेश बैस जी का सम्मान

सिने आजकल मुम्बई - गत दिवस महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस का फिल्म उद्योग की तरफ से सम्मान किया गया । इस अवसर पर उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि सिनेमा समाज का दर्पण है । सिनेमा में समाज की दशा दिखाई जाती है और सिनेमा से समाज को नई दिशा भी मिलती है। सरस्वती के उपासकों के समारोह में आकर वे आनंद महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सिनेमा और टीवी धारावाहिकों के दुष्परिणामों का जिक्र भी किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्यपाल ने दीप प्रज्ज्वलित किया। कई विभूतियों को इस कार्यक्रम के दौरान वाग्धारा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ वागीश सारस्वत, दुर्गेश्वरी सिंह महक, कंचन अवस्थी, जयंत देशमुख, कमर हजीपुरी, मालती शर्मा व अमर त्रिपाठी की उपस्थिति उल्लेखनीय है। इस समारोह का सफल संचालन अभिनेता व कवि रवि यादव ने किया।

सी मीडिया मुम्बई समरजीत


Comentários


bottom of page