पुष्प प्रदर्शनी में लक्ष्मी सम्मानित ।

सिने आजकल दरभंगा,2 दिसंबर 2023 (एजेंसी)।मिथिलांचल के दरभांगा में आयोजित तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में दरभांगा मिथिलानी समूह की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी अरविन्द पाठक को कल सम्मानित किया गया।
प्रदर्शनी के आयोजक नार्थ विहार हार्टीकल्चर सोसायटी की ओर से श्रीमती पाठक सहित अन्य गणमान्य हस्तियों को सम्मानित किया गया।इस प्रदर्शनी का शुभारंभ 31 दिसंबर को हुआ था,जिसका समापन आज हुआ।
हर वर्ष होने वाले इस आयोजन में पुष्प की विभिन्न प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई गयी थी।काफी संख्या में लोगों ने मेले में पधारकर मनोहारी दृश्य का लुफ्त उठाया।

श्रीमती पाठक एक प्रतिष्ठित प्रकाशन समूह के बोर्ड के अलावा कई सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों से जुडी हुई हैं।खासकर मिथिला में महिलाओं के उत्थान में इनका बड़ा योगदान रहा है।एल.एस।
सी मीडिया दरभंगा से विजय कुमार की खास खबर