पीरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खसरा प्रशिक्षण शिविरआरंभ
सिने आजकल पीरो भोजपुर बिहार
: खसरा जागरूकता को लेकर पीरो प्रखंड अस्पताल में बैठक का आयोजन गया।जिसमें मुख्य रुप से महा दलितों को चिन्हित किया गया और यह पाया गया कि इनको में शिक्षा का कम विकास होने के कारण इस बीमारी का ज्यादा प्रसार हुआ है ।सभी स्वास्थ्य सेविकाओं के सामने मुख्य बिंदुओं पर बात की गई जिसमें पाया गया की प्रखंड में 18 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर खसरा टीकाकरण की बहुत ज्यादा आवश्यकता है ।
इसमें चयनित जगह पर 3 महीने तक टीकाकरण चलाया जाएगा ।जिसमें एक निश्चित तारीख चुनी जाएगी और हर क्षेत्र को तीन भागों में बांटा जाएगा ।और हर महीने के एक निश्चित तारीख पर इसको आवश्यकतानुसार अग्रसारित किया जाएगा और खसरा की जांच की जाएगी कि टीकाकरण कितना कारगर रहा |
इस मौके पर मुख्य रूप डॉ आशीष कुमार (एस एमओ ) भोजपुर ,संजय तरुण (पीसीआई) नवकुंज कुमार( बीसी) नासिर हुसैन बीएचएम इत्यादि व्यक्ति प्रमुख रूप से शामिल थे|
सी मीडिया पीरो भोजपुर बिहार से मनीष ओझा की खास खबर।