top of page

पत्तों पर 'किल द इविल' लिखकर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने दिया बुराई को मार डालो का संदेश


देश दुनियां में तेजी से फैल रहे भ्रम और जघन्य अपराधों से आहत होकर बिहार के कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने हरे पत्तों में श्रीकृष्ण और पीएम मोदी की तस्वीर बनाकर 'बुराई को मार डालो' का दिया संदेश


सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया - पटना: देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के साथ मटका फोड़ का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। वही भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा और वृंदावन सहित अनेकों मंदिरों को सजाया गया है। इस अवसर पर देश दुनियां में तेजी से फैल रहे भ्रम और जघन्य अपराधों से आहत होकर भारत के चर्चित रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने हरे पत्तों में श्रीकृष्ण और पीएम मोदी की तस्वीर बनाकर 'बुराई को मार डालो' का दिया संदेश दिया हैं। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बिहार में भगवान श्रीकृष्ण के संदेश ‘बुराई को मार डालो’ वाले मार्ग का अनुसरण करते प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ देश की तिरंगा को दुनियां की सबसे छोटी 5 सेमी. पीपल के पत्तों पर और बनाई है। मधुरेंद्र ने पत्तों पर "किल द इविल" लिखकर देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी हैं।

बता दें कि बिहार के इस रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने अपनी कला के माध्यम से सरकार की प्रमुख योजनाएं, एचआईवी, एड्स, ग्लोबल वार्मिंग, महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथी, आतंकवाद को रोकने, प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने, कोविड-19 और पर्यावरण को बचाने जैसे कई सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता पैदा की है। वह हमेशा अपनी रेत कला के माध्यम से जागरूकता फैलाने की कोशिश में जुटे रहते हैं।

गौरतलब हो कि मधुरेंद्र कुमार ने अब तक दुनिया भर में 50 से अधिक राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय रेत कला प्रतियोगिताओं और उत्सवों में भाग लेकर अपनी उत्कृष्ट कला का प्रर्दशन कर चुके है। और देश के लिए कई पुरस्कार जीते हैं।

मौके पर उपस्थित दर्जनों प्रबुद्ध और गणमान्य लोगों ने भी कलाकर मधुरेंद्र की कला का प्रशंसा की। वही भगवान कृष्ण के संदेश बुराई को मार डालो को अनुसरण करते लोगों ने एक दूसरे को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभाकामनाएं भी दी।


सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया

Comments


bottom of page