top of page

नियोजित शिक्षकों ने कैबिनेट आदेश की प्रति जलाकर जताया विरोध

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल बड़हरा आरा बिहार। शिक्षा विभाग के खिलाफ नियोजित शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। 5 फरवरी को राज्य शिक्षक एकता मंच के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बीआरसी पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के कैबिनेट आदेश की प्रति जलाई गई। अध्यक्षता राणाजी ने किया। वक्ताओं ने कहा कि नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्ष को बिना शर्त राज्यकर्मी में समायोजन करने के बजाय विशिष्ट शिक्षक नियमावली-2023 के तहत ऑनलाइन सक्षमता परीक्षा देने के लिए बाध्य किया जा रहा है। साथ ही विभाग छंटनी नीति अपनाकर सेवा से निकालनें की कार्रवाई कर रही है। नये पदस्थापन भी नियम विरूद्ध है।

राज्य के लाखों नियोजित शिक्षक एकता मंच के बैनर तले बड़हरा प्रखंड मुख्यालय पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के गठित कमिटी टीम के प्रति को जलाकर विरोध जताया गया। इस कार्यक्रम में शामिल शिक्षकों में राणाजी, विजय कुमार सिंह, अंगद सिंह, विजय श्रीवास्तव, मधुबाला सिंह, मो अशरफ, कपिल देव राय, उपेन्द्र कुमार, अनोज कुमार सिंह, बैजनाथ यादव, कर्ण कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, लक्ष्मी कुमारी, विकास कुमार, अभीजित कुमार, मनोज कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय

Comments


bottom of page