डॉ बेबी सिंह को पीएचडी अवार्ड से किया गया सम्मानित --
सिने आजकल औरंगाबाद महाराष्ट्र-
औरंगाबाद के डॉ. बेबी सिंह को बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने *उच्च शिक्षा विद्यावाचस्पति (पीएचडी)* के क्षेत्र में सर्वोच्च विशिष्ट डिग्री प्रदान की है। हिन्दी के प्राध्यापक डॉ. उन्होंने गुरुदत्त राजपूत के मार्गदर्शन में "मैत्रेयी पुष्पा के उपन्यासों में महिलाओं का प्रतिबिंब" पर अपनी थीसिस विश्वविद्यालय में जमा की है। इस चयन के लिए उन्हें हर स्तर से बधाई, औरंगाबाद हाइकर्स परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई और आगे की सफलता के लिए शुभकामनाएं।
सी मीडियाऔरंगाबाद (प्रतिनिधि रतन बी. राउत)